सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली crypto currency Top 6 2023 मे
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली crypto currency Top 6 2023 मे
सबसे पहले टॉप पर Bitcoin है. साल 2022 से ही Bitcoin में जबरदस्त तेजी देखी गई है. क्रिप्टोकरेंसी में Bitcoin सबसे ज्यादा महंगी और सबसे ज्यादा पॉपुलर crypto currency है और सबसे ज्यादा रिटर्न भी दिया है
1 - Bitcoin
सबसे ज़्यादा लोग प्रिय और सबसे टॉप पर Bitcoin है. साल 2020,21,22, मे सबसे ज़्यादा खरीदी जाने वाली crypto currency है । इसका मार्केट 2020 में करीब 1,084,798,217,674 डॉलर है. क्रिप्टोकरेंसी में Bitcoin सबसे ज्यादा महंगी और सबसे ज्यादा पॉपुलर है.
2- Ethereum
एथेरियम बिटकॉइन से बिल्कुल अलग है। बिटकॉइन से यह नीचे है लेकिन बिटकॉइन के मुकाबले इसका पोटेंशियल वर्तमान बहुत ज्यादा है। जितने बार भी क्रिप्टो मार्केट Crash किया है, सभी समय एथेरियम का रिकवरी जल्द हो जाता है। पिछले 2 महीने में यहां लगभग 80% का रिटर्न दिया है।
3- Litecoin
Litecoin Bitcoin को पूरी तरह से टक्कर देता है. इस कॉइन को डेली लाइफ में भुगतान के लिए Bitcoin से ज्यादा बेहतर माना जाता है ।
4- Ripple XRP
तीसरे नंबर पर Ripple (XRP) को रख सकते हैं. अभी तक यह काफी सुरक्षित यूटिलिटी कॉइन माना गया है और शुरुआत से इसे कई बैंक का सपोर्ट भी मिला है. Ripple के ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म पर बनी कई ट्रांस्फर सर्विस ने पिछले कुछ सालों में काफी ग्रो किया है.
5- Cardano
इस कॉइन से पिछले कुछ समय में निवेशकों को काफी खुश किया है और एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह भविष्य में काफी अच्छा परफॉर्म कर सकता है.
6- Tether
Tether दुनिया की उन लोगों के द्वारा बनाया गया, जोकि क्रिप्टो मार्केट की सबसे बड़ी कमी अस्थिरता को देखते हुए इसको बनाया गया था। Tether सबसे स्टेबल क्रिप्टो करेंसी है। इसीलिए ज्यादातर लोग इसको ट्रांजैक्शन भुगतान के लिए इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि इस में सबसे कम रिस्क है। टीथर अमेरिकी डॉलर के लिए तय है और अन्य क्रिप्टो के विपरीत कम उतार-चढ़ाव का सामना करता है। इसीलिए 2023 में निवेश करने के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिप्टोकरेंसी मैं से एक है |
Post a Comment