Wazirx App क्या हैं | इससे Crypto कैसे खरीदे WazirX app से क्रिप्टो कैसे खरीदे
WazirX App क्या है
WazirX App एक ऑनलाइन क्रिप्टो मध्यम है जहाँ पर आप Crypto करेंसी बदल सकते हैं. यह app भारत का सबसे बड़ा और अच्छा Crypto Currency Exchange प्लेटफॉर्म है. इसमें आप Bitcoin, Ethereum, आदि जैसी बहुत सारी क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते है. यह P2P Technology पर काम करता है जो सुरक्षित है।दोस्तों इस app से अधिकांश लोग Bitcoin, Crypto ट्रेडिंग एक्सचेंज में पैसे इन्वेस्ट करके अच्छा मुनाफा कमाते हैं,
wazirx app owner और launch date
8 मार्च 2018 को, निश्चल शेट्टी ने सिद्धार्थ मेनन और समीर म्हात्रे के साथ वज़ीरक्स एक्सचेंज प्लेटफॉर्म लॉन्च किया।
WazirX App को Zanmia Labs Private Limited द्वारा संचालित किया जाता है.
1 )WazirX App पर अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज,
2)WazirX App पर अकाउंट कैसे बनायें,
3)WazirX App से पैसे कैसे कमाए
WazirX App को डाउनलोड कैसे करें (wazirx app download)
WazirX App को आप आसानी से Play Store और App Store से डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो Play Store से WazirX को डाउनलोड करें और अगर आप iPhone यूजर हैं तो App Store से WazirX App को डाउनलोड कर सकते हैं.
WazirX App पर अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
•आधार कार्ड
•बैंक अकाउंट नंबर
•एक फोटो
•PAN कार्ड
क्या WazirX App सुरक्षित है?
जी हाँ WazirX App बिल्कुल सुरक्षित प्लेटफार्म है. आप बिना किसी चिंता के इस एप्प का उपयोग कर सकते है. यह एप्प किसी प्रकार से आपके निजी डाटा को किसी दुसरे प्लेटफार्म या संस्था को साझा नही करता है. WazirX में किसी भी प्रकार की समस्या आपने आप आप कॉल या ईमेल से सहायता ले सकते है.
WazirX App पर अकाउंट कैसे बनायें
WazirX एप को प्ले स्टोर या एप स्टोर से डाउनलोड कर ले और निम्न स्टेप फॉलो करें
Step 1- WazirX App एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर ले और सबसे ऊपर बने प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 2- यदि WazirX app आप पहली बार WazirX App को Use कर रहे हैं तो आप Sign Up पर क्लिक कर लें. और आपका अकाउंट पहले से है तो आप सीधे लॉगिन पर क्लिक कर लें,
Step 3- अब आपको यहाँ पर अपना Email ID Enter करना है और पॉसवर्ड बनाकर Sign Up कर लाना है।
WazirX एप Sign up
Step 4- अब आप जो ईमेल ID रजिस्टर किया हो उसपर एक Mail आ जाएगी, अब अपना Mail को ओपन करके Verify Now पर क्लिक कर लेना है, आपका अकाउंट यहाँ पर वेरीफाई हो जायेगा.
Step 5- अब आपको अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल SMS पर क्लिक कर लेना है (यदि आप Authenticator App पर क्लिक करते हैं तो आपको यहाँ पर लम्बा प्रोसेस फोल्लोई करने होगा इसलिए मोबाइल SMS वेरिफिकेशन यहाँ पर सही ऑप्शन है.)
Step 6-अब आपको आपना मोबाइल नंबर यहाँ पर भर कर Send OTP पर क्लिक कर लेना है.
Step 7 - अब आपको अपनी KYC पूरी कर लेनी है (यदि आप KYC प्रक्रिया पूरी नहीं करते हो तो आप यहाँ पर पैसे Withdraw और P2P ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते हैं) जिसके लिए आपको निम्न डिटेल्स भरनी होंगी
आप अपना पूरा नाम
डेट ऑफ़ बिर्थ dd/mm/yy
पता (address)
राज्य (state)
शहर
पिन कोड (6)
पैन कार्ड नंबर और पैन कार्ड की फोटो
आधार कार्ड नंबर और आधार कार्ड की फोटो (फ्रंट और बैक साइड दोनों की)
एक फोटो
यह सारी डिटेल्स भर कर आपको Submit For Verification पर क्लिक कर लेना है, इसके बाद 24 घंटो के अंदर आपका आकउंट वेरीफाई हो जायेगा.अब आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा.
Post a Comment