Zebpay app
Zebpay App: आप क्रिप्टो करेंसी खरीदने को सोच रहे हैं तो आप के लिए zebpay एक अच्छा app हो सकता है है और एक ऐसे मोबाइल एप की तलाश कर रहे जिसके द्वारा क्रिप्टो में ट्रेडिंग कर सकते तो हम आपको Zebpay App के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। जो भारत के सबसे पुराने Best Cryptocurrency Exchange में से एक है।
आपको गूगल या प्ले स्टोर पर बहुत सारे app मिल जाएगा जैसे zebpay, Wazirx, CoinSwitch Kuber, CoinDCX, Unocoin आदि कई Cryptocurrency Apps मिल जायेंगे जिनके मध्यम से आप क्रिप्टो में Trading कर सकते है। इन में से एक app Zebpay है। जिसके द्वारा आप ,Bitcoin Ethereum,Litecoin , Tether जैसे crypto currency को Buy और Sell कर सकते है।
इस मे हम जानेंगे कि
Zebpay app क्या है?
Zebpay app download कैसे करे
Zebpay पर अकाउंट कैसे बनायें?
zebpay में Sign up करके KYC कैसे करें?
Zebpay में पैसे Deposit और Withdraw कैसे करें।
Zebpay में Bitcoin कैसे खरीदें और बेचें?
Zebpay app से पैसे कमाए? विस्तार से जानेंगे।
What is Zebpay
Zebpay App क्या है?
Zebpay App भारत का एक क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म है। जहाँ आप Bitcoin,Litecoin, Ethereum,Cardano, Tether, Binance, आदि जैसे कई क्रिप्टो करेंसी में इनवेस्ट कर सकते है।
Zebpay appकी शुरुवात वर्ष 2014 में संदीप गोयनका, सौरभ अग्रवाल और महीन गुप्ता ने मिलकर किया था। और इसे Zebruary Technologies PTE. Ltd. कंपनी द्वारा संचालित किया जाता है।
इस एप का इस्तेमाल करना विश्वसनीय और 100% सुरक्षित है। वर्तमान में इस एप का इस्तेमाल 5 मिलियन से अधिक यूजर कर रहें है और Google Play store पर रेटिंग 3.8/5 है और Apps Store पर 4.3/5 की रेटिंग है।
Zebpay app download कैसे करे
Zebpay को Play Store या से डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें।
• पहले आप अपने मोबाइल में Play स्टोर या app स्टोर googal ओपन करें।
• अब आप Search bar में Zebpay टाइप करके सर्च करें।
• अब Zebpay App को Download करके दिखाई इनस्टॉल ले। या आप googal पर zebpay सर्च करे और download करके install कर ले।
• अब आप zebpay app को Download कर लिया है।
Zebpay में Sign up करके KYC कैसे करें?
Note:- KYC Verification किये बिना आप Zebpay पर अकाउंट नहीं खोल सकते है।
Zebpay app पर KYC करने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स।
Aadhaar Card
PAN Card*
मोबाइल नंबर(mobile नंबर)
ई-मेल आईडी
फोटो
बैंक अकाउंट डिटेल्स
IFSC code
Zebpay app में अकाउंट खोलते समय ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज आपके पास अवश्य होना चाहिए।
Zebpay पर अकाउंट कैसे बनायें?
निम्न स्टेप्स को फॉलो करे zebpay पर अकाउंट खोलने के लिए।
• Zebpay app को आपने फोन मे ओपन कर ले।
• अब Lets Go बटन पर क्लिक करें।
•इस के बाद अब Country सलेक्ट कर ले और अपना mobile नंबर डालें।
• अब Terms & Conditions को पढ़ ले इस के बाद Accept करके Proceed Securely बटन पर क्लिक करें।
• अब आपके mobile नंबर 📲 पर OTP (one time password)कोड जाए गा जिसे भर के Verify बटन पर क्लिक करें।
• अब आप अपना 4 डिजिट का कोड बना लेंगे। यह कोड आपको याद रहना चाहिए। क्योकि जब आप zebpay app में लॉग इन करेंगे तब इस कोड को डालना होगा।
अब आप लॉग इन कर सकते है और चाहे तो आप लॉग इन कराने के लिए फिंगर प्रिंट का प्रयोग कर सकते है। नही तो आप No Thanks के बटन पर क्लिक करें सकते है।
अब आपका zebpay पर अकाउंट बन कर तैयार हैं।
zebpay पर अकाउंट बनाने के बाद अब हम KYC Verification करेंगे।
Zebpay में KYC Verification कैसे करें?
आप Zebpay पर KYC वेरिफिकेशन किये बिना अकाउंट से ट्रेडिंग नहीं कर सकते है। KYC Verification के लिये निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
• पहले आप Verify Email ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
• अब अपना पहला नाम और अखरी नाम डालें और अपनी Email ID डाले वेरिफिकेशन करे।
• email id पर एक वेरिफिकेशन लिंक जाएगा जिस पर क्लिक करके अपने email को वेरीफाई करें ले। अब आपका Email वेरीफाई हो गया है।
• Email वेरीफाई होने के बाद Home पेज में आपको KYC Update का option मिले गा जिस पर क्लिक करें।
• इसके बाद अपनी Nationality मे india सलेक्ट करें।भारतीय है तो India सलेक्ट करें।
अब Residency मे भी india सलेक्ट करें। भारतीय है तो India सलेक्ट करें।
• इसके बाद I hereby consent to the documents usage terms given here को चेक करके Continue पर क्लिक करें।
• अब आपके सामने Id Document, Address Proof और Declaration दिखाई देगा आपको निचे Continue पर क्लिक करना है।
• अब Salect Documents पर OK करें और PAN Card को सलेक्ट करके पैन कार्ड के फ्रंट साइड का फोटो Upload करें। और Continue पर क्लिक करें।
• अब आगे Address Documents में Aadhaar card को सलेक्ट करके फ्रंट और बैक साइड का फोटो अपलोड करें। और Continue पर क्लिक करें।
• इसके बाद Select Source of Funds पर OK करके Income Source बताएं।
• अब Select Occupation पर क्लिक करके अपनी बिज़नस केटेगरी सलेक्ट करें। और Continue पर क्लिक करें।
अब आपकी KYC Successfully सबमिट हो चुकी है।
अब हम बैंक के जानकारी दर्ज करेंगे जिसमे अकाउंट बैंक नाम , होल्डर नाम, अकाउंट नंबर, IFSC Code डालकर बैंक चेक या बैंक स्टेटमेंट की फोटो या pdf भी अपलोड करेंगे। और Continue पर क्लिक करेंगे।
अब सभी डाक्यूमेंट्स और KYC सबमिट होने के 24 घंटे के अन्दर KYC Verify हो जायेगा।
Note: - डाक्यूमेंट्स की mix फाइल साइज़ 5MB से कम होनी चाहिए। और Documents की फोटो क्लियर साफ़ होनी चाहिए।
Zebpay Wallet में पैसे कैसे Deposit करें?
Zebpay app से क्रिप्टो खरीदने के लिए आपके Zebpay वॉलेट में पैसे होने चाहिए। इसमे तीन तरह से पैसा डाल सकते हैं।
1) Net Banking
2) UPI
3) Bank Transfer
आप बैंक ट्रान्सफर से पैसे डिपाजिट करते है तो मिनिमम 50 रुपये और मैक्सिम 50 लाख तक के पैसे add कर सकते है। और फीस प्रति Transaction 7 रुपये लगती है। अगर आप BHIM UPI का इस्तेमाल करते है तो मिनिमम 100 रुपये और मैक्सिमम 2 लाख तक का पैसे add कर सकते है। और फीस प्रति Transaction 25 रुपये लगती है। इसके अलावा Net Banking के जरिये मिनिमम 50 रुपये और मैक्सिमम 5 लाख रुपये Add कर सकते है। और fees प्रति Transaction 10 रुपये लगती है।
जेबपे वॉलेट में पैसे डिपाजिट करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
पहले आप होम पेज पर जाए और Deposit ऑप्शन पर क्लिक करें।
अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक को सलेक्ट करें। Net Banking ,Bank Transfer, BHIM UPI
अब आप के सामने बॉक्स मे पैसे डिपाजिट option है उसमे amount को डालें और Deposit पर क्लिक करें।
Deposit करते ही पैसे आपका कुछ ही देर में आपके वॉलेट में Add हो जायेगा।
INR डिपाजिट करने के लिए Registered बैंक खाते का ही इस्तेमाल करें जो आपने KYC Verification के दौरान दिया था। अगर आप किसी और खाते का इस्तेमाल करते और आपके पैसे को वेरीफाई करने में zebpay को किसी तरह की समस्या होती है तो इसके लिए आप जिम्मेदार होंगे।
Zebpay से Bitcoin कैसे Buy करें?
Zebpay से क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
सबसे पहले होम पेज में जाये।
अब आप जिस क्रिप्टोकरेंसी को खरीदना चाहते है उसे सलेक्ट करें।
अब Instant Buy पर टेप करें।
इसके बाद जितने रुपये का क्रिप्टो खरीदना है वह अमाउंट डालें।
अब Buy Instantly बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना 4 डिजिट पिन नंबर डालकर कन्फर्म करें।
इसके बाद ok पर क्लीक करके अपने Transaction को कन्फर्म करें।
इस तरह से आप किसी भी cryptocurrency को Zebpay से खरीद सकते है।
Post a Comment