CoinSwitch Kuber App क्या है | Bitcoin कैसे खरीदें और बेचें?
CoinSwitch Kuber App क्या है? आज कल Cryptocurrency का नाम आपने जरुर सुना होगा जो बहुत ही चर्चित मे है।अगर आप ने नही होगा तो आप Bitcoin का नाम जरुर सुना होगा। जो कि crypto currency मे से एक है। 1 Bitcoin की कीमत लगभग 48 लाख रुपये है। इससे आप अनुमान लगा सकते हैं की crypto currency का क्या महत्व है।
Coinswitch Kuber App क्या है Cryptocurrency कैसे इस्तेमाल करे ।
हम आप को बात दे की आज कल बाजार में बहुत तरह की app मिल जाएगी।जिस मे आप Cryptocurrency आसानी से बाय या सेल कर सकते हैं। जैसे कुछ app है Coinswitch Kuber,zebpay, Wazirx,CoinDCX, Unocoin आदि है। जिससे आप Bitcoin,Litecoin Ethereum, Tether मे इन्वेस्ट कर सकते हैं।
यह कंपनी वर्ष 2017 में शुरू हुई थी और जून 2020 में भारत में कारोबार शुरू किया था। आशीष सिंघल कॉइन स्विच कुबेर के सीईओ और सह-संस्थापक हैं।
Coinswitch Kuber App download कैसे करें
निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
आप अपने मे play store या app store पर जाए और CoinSwitch Kuber download कर लें और इंस्टॉल कर लें। App लॉगिन कर लें।
Coin Switch Kuber मे एकाउंट कैसे बनाए।
Coin Switch Kuber मे एकाउंट कैसे बनाए step - to - step निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
Coin Switch Kuber मे अकाउंट बानाने के लिए कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स।
आपको बता दूँ की कॉइन स्विच में अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है। क्योकि बिना KYC आप कॉइन स्विच कुबेर एप्प पर अकाउंट नहीं बना सकते है। KYC के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है।
PAN Card *
आधार कार्ड
बैंक खाता
IFSC Code
Mobile number
Email ID
एक फ़ोटो
CoinSwitch Kuber App मे अकाउंट कैसे बनाये?
Coin Switch Kuber App मे अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
• coin Switch Kuber App को इनस्टॉल कर लें और ओपन करे।
• अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
• अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP ( वन टाइम पासवर्ड) जाएगा जिसे डालकर वेरीफाई करें।निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
• अब आपके सामने Dashboard ओपन होगा।
• अब Process करने के बाद आपका Coin Switch Kuber app मे Wallet बन जायेगा।
आप को Cryptocurrency में Trading करने के लिए KYC पूरी करनी होगी। निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
coin Switch Kuber App मे KYC कैसे करे।
• आप को app ओपन कर लें।रजिस्ट्रेशन कर लें और
Registration करने के बाद निचे की तरफ Profile ऑप्शन होगा और उस पर क्लिक करें। यहाँ आपको दो विकल्प मिलेंगे।
1 User Verification
2 Bank Details
1 User Verification
• User Verification पर क्लिक करे अब के समाने 3 विकल्प Basic Verification, Pan Card Verification, और Identity Verification मिलेंगे। यह सभी जानकारी हमें दर्ज करनी है।
• Basic Verification
अब आपको अपना PAN Card Number, Full Name, Date of Birth, और Email ID दर्ज करना है। और वेरीफाई पर क्लिक करना है।
• Pan Card Verification
अब आपको अपने PAN Card के दोनो साइड की फ़ोटो (आगे और पीछे )क्लिक करनी है और Confirm पर क्लिक करना है।
• Identity Verification
इसमें आपको Aadhaar Card की दोनो साइड की फ़ोटो (आगे और पीछे )क्लिक करे वेरिफिकेशन करे अपलोड पर क्लिक करे ।
• अब आप Selfie Camera को ओपन करके अपनी फ़ोटो लेकर Submit करना है।
• Bank Details
बैंक जानकारी के अन्दर आपको अपना Bank Account Number
IFSC Code
Account Type डाल कर Submit पर क्लिक करना है। अब आपके ईमेल पर OTP आएगा और उसे इंटर कर दे।अब आप का बैंक अकाउंट लिंक हो जायेगा।
Note: आप का PAN card का नाम और बैक खाता का नाम एक होना चाहीए और उसी बैंक खाते से पैसे Deposit और Withdrawal कर सकते है।
Coin Switch Kuber app में पैसा कैसे Add करें?
Cryptocurrency में निवेश करने के लिए आपको Coin Switch Kuber app में पैसा add करना होगा । फॉलो निम्न step
• Coin Switch में निचे की तरफ आपको Portfolio का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
• अब आपको Deposit INR का ऑप्शन देखे गा उसपर क्लिक करें।
• अब आप अपना Amount डाले और Deposit बटन पर क्लिक करें।
•यहाँ आपको पैसे Deposit करने के लिए UPI, Paytm, बैंक ट्रान्सफर ,के ऑप्शन मिलेंगे।
• अब जो विकल्प आप ने सिलेक्ट किया है उस पर क्लिक करके पैस को coin Switch वॉलेट में Deposit कर सकते है।
CoinSwitch में Bitcoin कैसे खरीदें?
CoinSwitch में Bitcoin खरीदने के लिए फॉलो निम्न step
• पहले Market ऑप्शन पर क्लिक करें।
Market ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहाँ आपको All (लिस्टेड क्रिप्टो) में सभी Cryptocurrency की लिस्ट मिलेंगी इसमें से आप को Bitcoin Cryptocurrency को Watchlist में शामिल करें।
अब आप Bitcoin पर क्लिक करे और निचे आपको Buy और Sell का ऑप्शन मिलेगा।
अब Bitcoin के लिए “Buy” बटन पर क्लिक करें।
आपके सामने एक नया Page खुलेगा। जिसमे आप जितने का bitcoin खरीदना चाहते है वह राशी डालें।
अब निचे की तरफ आपको Preview Buy का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही यहाँ आपको कितने रुपये में कितना क्रिप्टो currrency मिलेगी वह दिखेगा।
इसके बाद “BUY” बटन पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही आपके Cryptocurrency आपके Portfolio में Add हो जायेगा।
कॉइन स्विच में Cryptocurrecy कैसे बेचें?
कॉइन स्विच में Cryptocurrency बेचने के लिए डैशबोर्ड में जांए और निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें।
सबसे पहले Portfolio ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब जिस ख़रीदे गए Cryptocurrency को बेचना चाहते है। उसे सलेक्ट करें।
ओपन होने के बाद निचे आपको Buy और Sell का ऑप्शन मिलेगा।
अब क्रिप्टो बेचने के लिए “Sell” बटन पर क्लिक करें।
आपके सामने एक नया Page खुलेगा। जिसमे आप जितनी Cryptocurrency बेचना चाहते है वह राशी डालें।
अब निचे की तरफ आपको Preview Sell का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही यहाँ आपको कितने रुपये में कितनी Cryptocurrency Sell हो रही है वह दिखेगा।
इसके बाद “Sell” बटन पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही आपके पैसे Coinswitch Wallet में Add हो जायेंगे।
Post a Comment